उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

मुख्यमंत्री आवास पर हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इगास पर्व जमकर थिरके मुख्यमंत्री घामी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।सीएम पुष्कर सिंह घामी ने अपने आवास पर इगास पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।इन सभी ने मिलकर लोक गीतों की धुन पर पारम्परिक नृत्य के साथ भैलो खेला।इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी लोक कलाकारों के गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति पर खुद को रोक नही पाये और उनके साथ झूमकर नृत्य किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री आवास में भी लोकगीत लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परंपराओं के जीवंतता की झलक देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने भैलो पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम ने इगास की बधाई देते हुए लोगों से अपनी लोक संस्कृति व परंपराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है। उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बड़े उत्साह से मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने लाल किले से आजादी के अमृत काल में पंच प्रण के संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया था, जिनमें से एक संकल्प यह है कि हम अपनी विरासत और संस्कृति पर गर्व करें।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

इगास पर्व का आयोजन उत्तराखंडी लोक संस्कृति से नई पीढ़ी के जुड़ाव को और प्रगाढ़ बनाएगा। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने खटीमा स्थित निजी आवास पर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।