उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को किया गया पुरुष्कृत।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। एएमजीआर फाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्विद्यालयी “शिक्षा की ओर एक कदम आगे” प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को रविवार को नगर पालिका ऑडिटोरियम सभागार में पुरुस्कृत किया गया। रामनगर, कालाढूंगी, हल्द्वानी, काशीपुर, लालकुआं के विभिन्न विद्यालयों से समारोह में पहुंचे प्रतिभागियों के साथ ही उनके अभिवावकों व संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्यों ने भी हिस्सा लिया।

सरस्वती वंदना व ग्रीन फील्ड एकेडमी के शिशुपाल सिंह रावत, ग्रेट मिशन स्कूल के प्रणव श्रीवास्तव, फाउंडेशन निदेशक संतोष श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। श्रीमती रेनू के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में 78 विजेता प्रतिभागियों पुरुस्कृत किया गया। प्रथम श्रेणी विजेता को दस, द्वितीय श्रेणी विजेता को पांच, तृतीय श्रेणी विजेता को दो हजार तथा सांत्वना विजेताओं को उपहार व प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। पुरुस्कार के तहत दी जाने वाली धनराशि बच्चों को उनके स्कूल के माध्यम से स्कालरशिप के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की।

इस मौके पर आयोजक मंडल ने विधायक प्रतिनिधि व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणेश रावत का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भी किया। अपने संबोधन में श्री रावत ने क्विज प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ ही उनके व्यक्तित्व का भी विकास होता है। जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

श्री रावत ने संस्था के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम में बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण प्रीमियर लीग (जीपीएल), ग्रामीण क्रिकेट काउंसलिंग कार्यक्रम लॉन्च करते हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर निदेशक मंडल श्वेता श्रीवास्तव, विक्की कुमार, गिरीश सत्यवली सहित कई लोग मौजूद रहे।