उत्तराखंडकोरोनादेहरादून

सीएम ने सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर जताया शौक,बैठक में अधिकारियों को पन्द्राह दिनों तक विशेष सावधानी बरतने के दिए निर्देश |

ख़बर शेयर करें


देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों से बैठक करते हुए  कोरोना की रोकथाम तथा बचाव कार्यो की समीक्षा करते हुए कोविड टेस्टिंग बढ़ाये जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं | 

मौन धारण करते हुए सीमा और अधिकारी।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से बैठक करते हुए कहा कि देहरादून,हरिद्वार,नैनीताल उधमसिंह नगर जनपदों में कोविड 19 की रोकथाम करने होंगे | जिसके लिए विभिन्न माध्यमों से जन जागरूक अभियान चलाया जाये | इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है लोगो का शहरो की ओर तेज़ी से आवागमन हो रहा है | भीड़भाड़ वाले स्थानों,धार्मिक स्थलों,पर्यटक स्थलों सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्यता के साथ पालन कराया जाये| व्यापारिक संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से त्योहारों के मद्देनज़र दुकानों को नियमित रूप से सेनेटाइज़ एवं स्वच्छता का का ख़ास ध्यान रखा जाना चाहिए | सीएम ने कहा कि अगले 15 दिनों तक विशेष सावधानी की ज़रूरत है |कोविड से बचाव  मानव संसाधनों की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए |यह सुनिश्चित किया जाये शहरी इलाको में 24 घंटे और ग्रामीण इलाको में 48 घंटे कोरोना की जाँच रिपोर्ट मिल जानी चाहिए | जिस लोगो का एंटीजन टेस्ट सिस्टमेटिक है उनका अनिवार्य रूप से  आरटीपीसीआर टेस्ट हो | हाई रिस्क कॉन्टेक्ट का शत-प्रतिशत टेस्टिंग करायी जाये | सभी जिलों में लेबटेक्नीशियन,आशा वर्कर और रेडियोलोजित बढ़ाये जाये | उन्होंने कहा कि कोविड मरीज़ो को मनोवैज्ञानिक रूपस से डॉक्टर मजबूत करे तथा सीनियर डॉक्टर लगातार मरीजों  संपर्क में रहे | त्योहारों के सीजन में अधिकारी लगातार फील्ड में विजिट करे |स्वास्थ सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस सप्ताह उत्तराखण्ड में कोरोना के मामलो में बढ़ोत्तरी हुई है |,इसे नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारियों को और प्रयासों की जरूरत है। पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड आर्डर श्री अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा कोविड से बचाव हेतु पैदल मार्च, पोस्टर, वॉल पेंटिंग एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गाइर्डलाईन का अनुपालन न करने वालों के चालान भी किये जा रहे हैं, लेकिन उन्हें निःशुल्क मास्क भी दिये जा रहे हैं।बैठक शुरू होने से पहले सल्ट विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व समस्त अधिकारियों ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और दो मिनट का मौनधारण किया |