उत्तरकाशी-अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिल कर किस तरह से जनता के पैसो का चूना लगाकार बंदरबाट कर रहे है | सोलर लाइट को कम पैसो में खरीद कर दुगने दामों पर ग्रामीणों को बैच अधिकारी व जनप्रतिनिधि अपनी जैबे भर रहे हैं | यह खुलसा आरटीआई से हुआ है |
बता दे कि उत्तरकाशी के कई ग्रामीण इलाको में सरकारी स्कीम के तहत ग्रामीणों को सोलर लाइटे दी जा रही है |जिसके एवज में ग्रामीणों से दुगनी रकम वसूली जा रही है और लाखो रूपये की बंदरबाट की जा रही है | यह खुलासा वीरेंद्र सिंह द्वारा आरटीआई से माँगी गयी जानकारी से हुआ है | जिसमे बताया गया है कि ग्रामीणों को दी जा रही सोलर लाइट 20 हज़ार से 23 हज़ार में ग्रामीणों को दी जा रही है |जबकि डीलरों से सोलर लाइटे 10 हज़ार से 11 हज़ाए में खरीदी जा रही हैं | और इन्हे लाइटों को 20 हज़ार से 23 हज़ार रूपये की कीमत में बेचा गया है |इस मामले मे शिकायतकर्ता सतवीर मखलोगा और सोलर लाइट डीलर ऑडियो बातचीत रिकॉर्ड है जिसमे डीलर सतबीर को बता रहा है की वह सोलर लाइटों को कितने में दे रहा है | ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती हैं | हालांकि यह मामला की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जाँच के आदेश दे दिए हैं | जाँच सही पायी गयी तो इसमें सम्मिलित अधिकारियों पर गाज गिर सकती है |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें