उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

उत्तराखण्ड एकता मंच की सार्वजनिक बैठक हुई संपन्न बैठक में पहाड़ी क्षेत्रों में पांचवी अनुसूची व अनुसूचित जनजाति का दर्जा लागू की मांग को लेकर आंदोलन की बनी रणनीति

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):आज बुधवार को उत्तराखंड एकता मंच की एक बैठक, उत्तराखंड के रामनगर में संपन्न हुई।  इस बैठक में रामनगर व आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख समाजसेवी सम्मिलित हुए। 

उत्तराखंड एकता मंच के अनूप बिष्ट  ने बताया कि, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पांचवी अनुसूची के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति का दर्जा (5th Schedule Tribe Status) लागू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड एकता मंच संगठन, जन जागरण अभियान के तहत उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल की यात्रा पर है जिसमें कि हल्द्वानी, रानीखेत, द्वाराहाट एवम चौखुटिया में बैठकों का आयोजन हुआ व उसके पश्चात बागेश्वर में 15 जनवरी को उत्तरैणी पर्व के दिन सरयू बगड़ पर समाज का पहला मंच लगा जहां से उत्तराखंड एकता मंच के सदस्यों ने सरयू नदी का जल लेकर यह संकल्प लिया कि जब तक उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पांचवी अनुसूची व अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं लागू किया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने कॉमन सर्विस सेंटर दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सीएसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित।

उसी सिलसिले में, रामनगर में भी एक बैठक का आयोजन करके सभी को इस मांग से अवगत कराया और कहा कि, उत्तराखंड के बहुचर्चित मुद्दे जैसे कि भू – कानून, मूल निवास, रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा व भाषा संरक्षण जैसी समस्याओं का कोई हल है तो वह है उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में  पांचवीं अनुसूची, अनुसूचित जनजाति दर्जा (5th Schedule Tribe Status) का दर्जा लागू किया जाना।यही एक कानून है जिसके अंतर्गत उपरोक्त सभी मुद्दे स्वतः ही हल हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व।

उत्तराखंड एकता मंच के सुरेश नौटियाल ने बताया कि पांचवी अनुसूची व अनुसूचित जनजाति दर्जे की मांग के मुद्दे पर देश भर में 500 बैठको का जन जागरण अभियान चल रहा है।

उत्तराखंड एकता मंच के महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एकता मंच सभी संगठनों से विमर्श करने के बाद एक बड़ी बैठक का आयोजन किया करेगा जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन फिर बढ़ने का सवाल, सिस्टम फेलियर के कारण बढ़ रही देरी।

इस अवसर पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती ,वरिष्ठ नागरिक समिति के पीसी जोशी ,आइशा के सुमित, पछास के रवि ,राज्य आंदोलनकारी सुमित्रा बिष्ट, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिम्बाल,कर्मचारी नेता पान सिंह नेगी नवी ने  विमर्श में भाग लिया। इस अवसर पर किशन शर्मा ,चिंताराम , मोहम्मद आसिफ, सुनील पर्नवाल ,वसीम ,मोहम्मद शाहिद ,साकिर हुसैन,  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।