उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।शुक्रवार को डामटा क्षेत्र के अंतर्गत लाखामंडल तिराहे के पास रोडवेज और प्राइवेट बस की टक्कर हो गई।हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दो को हल्की फुल्की चोटे आई है।गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।

जानकारी के मुताबिक चौकी डामटा क्षेत्र अंतर्गत लाखामंडल तिराहे के पास बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज संख्या UK07PA 2489 तथा विकास नगर से बड़कोट जा रही प्राइवेट गाड़ी संख्या UK 07PA 3232 की आमने-सामने ड्राइवर साइड पर टक्कर हो गई। जिसमें प्राइवेट वाहन के चालक बबली पुत्र नामालूम निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकास नगर को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट वाहन के माध्यम से नौगांव चिकित्सालय भिजवाया गया घटना में प्राइवेट वाहन में बैठे अन्य दो व्यक्तियों 1.बिजी पुत्र हुकम सिंह निवासी चपराटी तहसील पुरोला व 2. गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर बड़कोट जिला उत्तरकाशी को 108 के माध्यम से उपचार हेतु नौगांव चिकित्सालय भिजवाया गया है। शेष मामूली रूप से चोटिल लोगों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।