उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

रावण की तरह इस बार टूटेगा भाजपा घमण्ड बनेगी काँग्रेस की सरकार:हरक सिंह रावत

ख़बर शेयर करें

रामनगर:कांग्रेस प्रत्याशी डॉ महेंद्र पाल के प्रचार में पहुँचे पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का घमंड चरम पर है और घमंड रावण का नहीं रहा इसी प्रकार इस बार इनका घमंड भी होगा खत्म। प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी सरकार।

सुने हरक सिंह रावत का बयान

बता दें कि रामनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ महेंद्र पाल सिंह के प्रचार में पहुँचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घोटाले बाजो की सरकार है। चाहे कोई सी भी योजना हो वह योजनाएं आम आदमी तक नहीं पहुंचती है। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे हर घर नल हो, योजना हो उसमें बिचौलिये ही फायदा उठा लेते हैं,आम जन तक फायदा नहीं पहुंच पाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

उन्होंने कहा कि आज रामनगर के अस्पताल की ऐसी हालत है अगर रामनगर से महेंद्र पाल सिंह जीते हैं तो हमारा पहला मकसद रहेगा कि रामनगर अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाना और रामनगर में एक और मल्टी स्पेसलिस्ट अस्पताल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कल मैं खटीमा में था और पूरे प्रदेश में ही जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, उन्होंने कहा कि रामनगर की जनता को भी काफी उम्मीदें थी कि डबल इंजन की सरकार रोजगार व रामनगर का विकास करेगी लेकिन सभी दावे फेल हुए। उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा में था तो मेरा भी एक प्रोजेक्ट था कंडी मार्ग जो मैं नहीं करा पाया। कांग्रेस के आने के बाद कंडी मार्ग जो कोटद्वार हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ता है उस मार्ग को बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चार धाम और उत्तराखंड में हजार काम करेंगे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष


हरक सिंह ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वह जहाँ भी गये हैं लोगो मे काँग्रेस के प्रति बहुत उत्साह है,लोग जाती धर्म नही देख रहे है वह भाजपा का घमण्ड तोड़ना चाहते है।भाजपा को बहुत घमण्ड हो चुका है,वह भूल गये की घमण्ड रावण का भी नही रहा था।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता 14 फरवरी को ऐतिहासिक निर्णय करेगी।उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्ष भाजपा के साथ रहे है।वह धनबल और बाहुबल के बलबूते पर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे ।उत्तराखण्ड की जनता बहुत जागरूक है,वह भाजपा द्वारा जनता से लूटा हुआ पैसा इस बार जनता खायेगी भी और वोट काँग्रेस को देगी।