उत्तराखंडनैनीताल

फायर वाचरों के बकाया भुगतान को लेकर ठेका मजदूर कल्याण समिति ने रामनगर वन विकास निगम के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।ठेका मजदूर कल्याण समिति ने उत्तराखंड वन विकास निगम विक्रय विभाग में कार्यरत फायर वाचरों के फरवरी से लेकर जून तक के बकाया वेतन के भुगतान व अन्य मांगों को लेकर वन मंत्री, व वन विकास निगम के आला अधिकारियों प्रबंध निदेशक महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक रामनगर प्रभागीय विक्रय प्रबंधक रामनगर वन विकास निगम को ज्ञापन प्रेषित किया।

समिति के अध्यक्ष किशन शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड में फायर वाचर बेहद विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर लकड़ी एवं वनों की रक्षा कर रहे हैं। उन्हें पहले पीएफ की सामाजिक सुरक्षा भी मिलती थी जो कि सरकार ने छीन ली है। सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कई फायर वाचर उत्तराखंड में जलकर शहीद हो चुके हैं। परंतु सरकार लापरवाह बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

वन मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड वन विकास निगम विक्रय प्रभाग रामनगर में 15 फरवरी 2024 से 30 जून 2024 तक काम कर चुके सभी फायर वाचरों के बकाया वेतन का भुगतान किए जाने, उत्तराखंड के सभी फायर वाचरों को वर्ष भर काम की गारंटी और उनका नियमितीकरण किए जाने, सभी फायर वाचरों को कर्मचारी भविष्य निधि, बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि की सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने तथा सभी फायर वाचरों को जीवन रक्षक उपकरण व अग्निशमन यंत्र उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

समिति ने चेतावनी दी है कि 25 अक्टूबर तक फायर वाचरों की समस्याओं का समाधान न किए जाने पर सभी सभी वाचर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी वन निगम प्रशासन एवं सरकार की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

ज्ञापन कार्यक्रम में वासुदेव पांडे, रमेश, चंदन कुमार, ललित आर्य, लक्ष्मी दत्त, ललित मोहन, दिनेश बधानी, हेमचंद्र बधानी, हुकम सिंह, कुशाल सिंह, जीतराम, हुकम सिंह, खुशाल सिंह, जीतराम, हरदत्त पांडे, सोहन चंद्र पांडेय समेत दर्जनों लोग शामिल थे।