उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनागढ़वाल

कोरोना वायरस से आज 8 की मौत के साथ पीक पर है कोरोना संक्रमण।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में कोरोना की उड़ान प्रतिदिन पीक पर पहुँच रही है।आज जारी हुए स्वास्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन पर नज़र डालें तो 4964 नये कोरोना संक्रमित मरीज आये है।वहीं आज कोरोना से 8 लोगो की मौत हो गयी है।कोनोना संक्रमितों का हब बनता जा रहा देहरादून में 1489 नये कोरोना मरीज आये है।वही दोसरे नम्बर पर हरिद्वार जनपद है जहाँ नये कोरोना मरीजो की संख्या 706 है।तीसरे नम्बर पर जनपद नैनीताल है जहाँ 666 नये कोरोना मरीज़ निकले है। देखे अपने जनपदों का कोरोना हाल।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जारी हुई अग्निवीर आरक्षण नियमावली 2025

अल्मोड़ा -261

बागेश्वर-214

चमोली–55

चम्पावत- 279

देहरादून-1489

हरिद्वार–706

नैनीताल–666

पौड़ी गढ़वाल- 375

पिथौरागढ़- 195

रुद्रप्रयाग- 44

टिहरी गढ़वाल -120

उधमसिंगनगर-485

उत्तराकाशी-75