उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

अवाना बुग्याल ट्रैक पर पुल पार करते हुए बही महिला ट्रैकर का शव छठे दिन रेस्क्यू टीमों ने किया बरामद,दिल्ली की रहने वाली थी महिला ट्रैकर।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।दागी गाड़ मे पुल पार करते समय बही महिला ट्रैकर का शव छठे दिन रेस्क्यू टीमों ने बरामद कर लिया।बताया जा रहा है कि छः सदस्य ट्रैकर दल अवाना बुग्याल ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए गया था।दूसरे दिन अवाना की ओर जाते समय दागी गाड़ पुल पार करते हुए एक महिला ट्रेकर बह गई थी।मृतक महिला ट्रैकर 26 वर्षीय दिव्या दिल्ली की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी को फोन पर सूचना मिली की 11 अगस्त को छः सदस्य एक ट्रैकर दल तीन गाइड सहित अवाना बुग्याल ट्रैक के लिए शाम चार बजे ट्रैकिंग के लिए निकले थे।अगली सुबह दस बजे अवाना की और जाते समय 5 किमी0 आगे दागी गाड़ पुल पार करते हुए अचानक पानी का तेज़ बहाव आने के कारण महिला ट्रैकर दिव्या, उम्र 26 वर्ष, निवासी उत्तम नगर, दिल्ली बह गयी।

यह भी पढ़ें 👉  दशज्यूला क्षेत्र की दशकों पुरानी सड़क की लंबित मांग अब हुई पूर्ण

आपदा कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल एसडीआरएफ भटवाडी,हर्षिल पुलिस,राजस्व उप निरीक्षक झाला एवं वन विभाग की टीम को दी गई संयुक्त टीमों द्वारा 12 अगस्त 2024 को खोजबीन प्रारंभ की गई परंतु लापता महिला का कुछ पता नहीं चल सका।

बही लापता महिला के परिजनों द्वारा डीएम और एसडीएम से पुनः खोजबीन करने का आग्रह किया गया।जिसके क्रम में जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के द्वारा पुनः खोजबीन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया।जिसके बाद 20 सदस्य एनडीआरएफ टीम,आपदा प्रबंधन टीम क्यूआरटी, राजस्व विभाग एवं पुलिस हर्षिल द्वारा फिर से लापता महिला को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।आज 16 अगस्त को शाम 03 बजे महिला ट्रैकर के शव को बरामद कर लिया गया।रेस्क्यू टीम के साथ मृतक महिला के परिजन भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो वन ग्रामों के एक सौ इक्यावन परिवारों की बेदखली पर रोक लगाने व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना, डीएम को ज्ञापन भेजा।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी