उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

टेम्पू चालक समेत पचास लाख की कीमत के लेपटॉप हुए गायब।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में लाखो रुपये की लेपटॉप की चोरी के साथ एक टेम्पो चालक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने जानकारी जुटाने के साथ ही टेम्पू चालक की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार देहरादून स्थित एक ट्रांसपोर्ट से मंगलवार की सुबह ऋषिकेश,हरिद्वार और रुड़की के लिए लगभग 50 लाख रुपये की कीमत के लेपटॉप भेजने थे ।जिसके लिए ट्रांसपोर्ट ने एक टेम्पू को भाड़े पर कर तीनो जगह के लिए लेपटॉप भर कर रवाना कर दिया।दोपहर होने तक टेम्पो लेपटॉप लेकर रुड़की नही पहुँचा।रुड़की निवासी कारोबारी ने ट्रांसपोर्ट से संपर्क साधा और लैपटॉप की डिलीवरी नही आने की बात कही,इस पर ट्रांसपोर्टर को शक हुआ।उसने सीधा संपर्क पुलिस से किया और सारी बात पुलिस को बतायी।पुलिस ने टेम्पू चालक की छानबीन शुरू कर दी।पुलिस ने टेम्पू चालक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो रुड़की के सोनाली पार्क में मिली।पुलिस मौके पर पहुँची तो टेम्पू खड़ा मिला परन्तु उसमें 50 लाख के लेपटॉप और चालक गायब था।पुलिस को शक है कि टेम्पू चालक लेपटॉप लेकर फरार हो गया होगा।फिलहाल पुलिस टेम्पू चालक की तलाश में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना, 80 मीटर खाई में गिरी बस पाँच यात्रियों की मौत 17 घायल।