उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

सभासद ने किया आत्मदाह करने का प्रयास देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-जनपद के खटीमा नगरपालिका के सभासद ने सफाई व्यवस्था से अंतुष्ट सभासद ने नगरपालिका के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया।प्रशासन ने सभासद के आत्म दाह के प्रयास को बामुश्किल विफल बनाया।

देखे वीडियो।


बता दे कि खटीमा नगरपालिका वार्ड नम्बर 15 के सभासद असलम अंसारी ने गुरुवार को नगर पालिका के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया।सभासद असलम अंसारी ने अपने वार्ड में सफाई व बिजली के खम्बो को न लगाने से आक्रोशित थे।जिसके चलते नगरपालिका गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया।मौके पर मौजूद एलआईयू,पुलिसकर्मी और सभासदों ने बा मुश्किल असलम अंसारी को आत्मदाह करने से रोका।जिसके बाद असलम अंसारी वही पर धरने पर बैठ गये।काफी लंबे समय तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।सभासद ने कहा कि वह वार्ड की जनता से सफाई, बिजली , पानी की व्यवस्था की दुरुस्त करने का वादा करके चुनाव में विजयी हुए थे।बावजूद इसके नगरपालिका द्वारा उनके वार्ड में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे वह आहत हैं।कई बार नगरपालिका के ईओ से शिकायत करने के बाद भी उनके वार्ड में सफाई नही हो रही है।जिसके चलते उन्होंने आत्मदाह करने जैसा मजबूरी में कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।