रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेज अन्तर्गत धनगढ़ी वन परिसर में वन शहीद दिवस के अवसर पर 11 सितम्बर को आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्बेट टाइगर रिजर्व में सेवा के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ.साकेत बडोला ने शहीद हुये कर्मचारियों की जीवनी पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों द्वारा वन्यजीवो की सुरक्षा करते हुये अपने प्राणों की आहूति देने वाले कर्मचारियों की याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया।इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर रामनगर वन परिसर में कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित विशाल रक्त दान शिविर में कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ.साकेत बडोला,निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी अमित कुमार ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी सिपस वर्मा कालागढ़ टाइगर रिजर्व, अजय सिंह रावत वनक्षेत्राधिकारी मंदाल रेंज, हीरा सिंह मेहरा, जितेन्द्र सिंह नेगी उपराजिक, धर्मपाल सिंह नेगी, बिनोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा, प्रेमा बिष्ट, प्रताप सिंह, जगदीश चन्द्र आर्या वन आरक्षी व आदि स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें