उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

साइबर ठगों ने स्कीम के बहाने लाखो रुपये का लोगो को लगाया चूना।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-साइबर ठगों द्वारा फेसबुक पर पैसा दुगना करने की स्कीम का झांसा देकर कई लोगो को लाखो रुपये का चूना लगा डाला।पीड़ित ने कोतवाली रामनगर में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगायी है।

पीड़ित सय्यद रियाज़ हुसैन निवासी गूलरघट्टी रामनगर ने पुलिस तहरीर में लिखा है कि उसे फेसबुक पर तीन लोगों ने एक स्कीम दी जिसमे पैसा देकर डबल पैसा देने की बात कही गयी।सुरेश अग्रवाल,राहिल,और जीशान को उसके अलावा इसी स्कीम के तहत अन्य लोगो ने भी पैसा जमा करा दिया गया।कुल मिला कर रकम तीनो के पास 17 लाख रुपये जमा करा दी गयी।कुछ समय पश्चात तीनो को फोन किया गया तो फोन नही उठा।काफी जद्दोजहद के बाद उनसे बात हुई तो तीनों ने पैसा देने से इंकार कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कुछ लोगों के साथ राहिल जीशान और सुरेश अग्रवाल द्वारा 17 लाख की धोखाधड़ी की गई।उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।