उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

रिजॉर्ट के कमरे में लटका मिला महिला कर्मचारी का शव परिजनों और ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों पर लगाया हत्या का आरोप काटा हंगामा पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):संदिग्ध परिस्तिथियों में रिजॉर्ट के एक कमरे में महिला कर्मचारी का शव फंदे में लटका हुआ मिलने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा काट दिया।रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों की पिटाई भी कर दी।ग्रामीणों ने युवती की मौत को हत्या मामला बता कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।मामला संगमचट्टी इलाके के कफलौं गांव में स्थित एक रिजॉर्ट का है।

जानकारी के मुताबिक पिछले एक वर्ष से रिजॉर्ट में युवती अमृता कार्यरत थी।शुक्रवार की सुबह परिजनों और ग्रामीणों को अमृता की आत्महत्या की सूचना मिली।ग्रामीणों और परिजनों ने रिजॉर्ट के कमरे में जाकर देखा तो अमृता का शव फंदे में लटका हुआ था,और उसके पैर फर्श को छू रहे थे।जिसे देख ग्रामीण और परिजन आत्महत्या न मानकर हत्या का मामला मानकर रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों पर आरोप लगाने लगे।लोगो को आशंका है कि अमृता के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के बाद उसकी हत्या की जा सकती है।

गुस्साये ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी,और पुलिस से तुरंत एक्शन लेने की मांग करने लगे।मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्ध कर्मियों को हिरासत में ले लिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के सामने ही शव को रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।अमृता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर शव को उठाने से इंकार कर दिया।सीओ अनुज कुमार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया,जिसके बाद  शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा जा सका।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रिजॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। शव का पोस्टमार्टम भी डॉक्टर्स के पैनल कराए जाने की सिफारिश की गई है। मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जाएगी।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी