उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

क्षत विक्षप्त अवस्था मे नाले में पड़ा मिला अधेड़ व्यक्ति का शव पुलिस जाँच में जुटी।

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुरअधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव नाले में मिलने इलाके में सनसनी फैल गयी।शव सड़ी गली अवस्था मे मिलने दस से बाराह दिन पुराना प्रतीत होता है।सूचना मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटो के लिए मोर्चरी रखवा दिया है,और उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि रेनबो पब्लिक स्कूल के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग से उत्तर दिशा की तरफ रेलवे लाइन के किनारे नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा शव सड़ी गली अवस्था मे नाले पड़ा था।जिसकी शिनाख्त करना मुश्किल था।मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष की है मजबूत जिस्म का है।शरीर पर बैंगनी रंग की शर्ट और नीले रंग की पेंट पहनी हुई है।शव 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत हो रहा।फिलहाल शव का पंचनामा कर 72 घंटे के लिए रुदपुर शव गृह में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है।और मामले की जाँच में पुलिस जुट गयी है।