उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर वन प्रभाग की देचौरी रेंज में मादा गुलदार का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में गश्ती दल को पड़ा मिला।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। वन प्रभाग रामनगर की देचौरी रेंज में विभाग के गश्ती दल को एक गुलदार का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में पड़ा मिला।गुलदार का शव मिलने से वन विभाग हड़कम्प मच गया।गश्ती दल ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को दी।विभाग द्वारा गुलदार की मौत प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में होना बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ और गढ़वाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत करने के उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को सीएम ने दिए निर्देश।


बता दे कि आज सुबह रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज के अंतर्गत बैलपड़ाव कोटाबाग मोटर मार्ग के समीप चांदपुर बीट पवलगढ़ में एक गुलदार का शव विभागीय रात्रि गश्ती दल को पड़ा मिला।गश्ती दल के द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया उसके पश्चात प्रभागीय वनाधिकारी कुंदर कुमार ने मौके पर पहुँचकर शव का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु रेंज परिसर मैं लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दौरे पर वन एवं वन्यजीवो से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से हुए रूबरू।

वही रामनगर वन प्रभाग के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय रात्रि गश्ती दल को मादा गुलदार का शव पड़ा मिला जिसके बाद गश्ती दल ने उच्चाधिकारियों को गुलदार के विषय मे अवगत कराया गया।उच्चाधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर मौका मुआयना किया गया।मादा गुलदार के शव को देखते हुए प्रथम दृष्टिया आपसी संघर्ष में मौत का होना प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ 1000 से अधिक पौधारोपण
ललित जोशी,रेंज अधिकारी।

बावजूद इसके मादा गुलदार की मौत के सही कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार।बताया जा रहा है कि मादा गुलदार के सभी अंग सुरक्षित है और मादा गुलदार की उम्र 7 से 8 वर्ष है।