उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

कनिष्ठ सहायक का शव गेंहू के खेत मे पड़ा मिला,कनिष्क सहायक की लगी थी चुनावी ड्यूटी,पुलिस जाँच में जुटी।

ख़बर शेयर करें

रुड़की:कनिष्ठ सहायक का शव खेत मे पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की ड्यूटी चुनाव में लगी थी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और घटना की जाँच में जुट गई है।


बता दे कि आज मुलदासपुर माजरा ग्राम वासियों ने एक व्यक्ति को खेत मे पड़े देखा  जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बहादराबाद पुलिस थाने को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि स्थानीय ग्रामीण अशोक के गेंहू के खेत मे शव पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

शव की तलाशी लेने पर मृतक की जेब से आईकार्ड मिला।मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई।अभिषेक राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर हरिद्वार में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था,और वर्तमान में अभिषेक की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

पुलिस को अभिषेक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नही मिला है।बावजूद इसके पुलिस हर एंगल से जाँच कर रही है।पुलिस की माने तो अभिषेक की हत्या से इंकार नही किया जा सकता है बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है,ताकि मृतक की मौत के सही कारणों का पता चल सके।