उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

संदिग्ध परिस्तिथियों में पड़ा मिला गुलदार का शव वन प्रभाग रामनगर के डॉन परेवा क्षेत्र की घटना।

ख़बर शेयर करें

रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले डॉन परेवा बीट में गश्त के दौरान वनकर्मियों को मांदा गुलदार का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया।मादा गुलदार मौत आपसी संघर्ष में हुई बतायी जा रही है।मादा गुलदार की उम्र लगभग 4 वर्ष है।

देखें वीडियो।

बता दे कि रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के डॉन परेवा के कंपार्टमेंट 2 में गश्त कर रही वन विभाग की टीम को एक मादा गुलदार का शव दिखने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दी सूचना पाकर मौका मौके पर पहुँची अधिकारियों की टीम ने पहुँच कर मुआयना किया।विभाग की टीम गुलदार के शव को पूरी सुरक्षा के साथ रामनगर वन विभाग के वर्कशॉप में पीएम के लिए आई।जानकारी देते हुए वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोशी रेंज मैं डॉन परेवा कंपार्टमेंट के बीट नंबर दो मैं कल शाम 5:30 बजे गुलदार के मौत की सूचना प्राप्त हुई,मौके पर जाकर देखा तो मादा गुलदार का शव पड़ा मिला,हमारे द्वारा प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उसके गले व पेट मे काफी घाव थे,घावों को देखकर आपसी संघर्ष का मामला प्रतीत होता है,जिसके चलते मादा गुलदार की जान गई है। इस मादा गुलदार की उम्र लगभग 4 वर्ष की होगी। वन विभाग की टीम द्वारा इसका पीएम रामनगर के वर्कशॉप में करवाया जा रहा है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष