उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

महिला के कूड़ेदान मे मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा शराब और हवश के नशे मे चूर सुलभ शौचालय कर्मी ने की थी हत्या ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाथीबड़कला इलाके मे स्थित सेंटीरियो मॉल के निकट 31जुलाई को सुबह एक महिला का कूड़े मे शव पुलिस को पड़ा मिला था।मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है। शराब और हवस के नशे चूर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला राजेश नामक हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त मे है।हत्यारोपी सुलभ शौचालय का कर्मचारी बताया जा रहा है।

मंगलवार को एसपीसिटी सरिता डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 31जुलाई की सुबह को सेंटीरियो मॉल के निकट कूड़ेदान मे नगर निगम के सफाई कर्मी ने एक महिला का शव पड़ा देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव महिला को कब्जे मे लेते हुए उसकी शिनाख्त की मृतिका की पहचान वर्तमान मे नालापानी रोड डालनवाला निवासी (35)वर्ष के रूप हुई।मूल रूप से महिला यूपी के बिजनौर की रहने वाली है।तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए इलाके के सीसीटीवी कैमरा खंगाले।एक सीसीटीवी फुटेज मे एक व्यक्ति महिला के शव को घसीटते हुए सड़क की दूसरी साइड ले जाते दिखा।आरोपी की पहचान के लिए स्थानीय लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम राजेश है।वह जो सुलभ शौचालय का कर्मचारी है और शुलभ शौचालय के निकट ही बने कच्चे मकान मे रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी बधाई

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश पुत्र मुन्नू नि0 कैनाल रोड, थाना राजपुर, (37 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी के शरीर पर कई खरोच के निशान थे।पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की ।जब पुलिस ने कमरे को देखा तो दीवार पर खून के निशान और आरोपी की लोअर और कम्बल पर भी खून लगा हुआ था।जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया।उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि 30 जुलाई की रात को रेलवे स्टेशन के पास शराब के ठेके के बाहर शराब पी रहा था तो मृतका भी उसे वहीं पर मिली थी। वह भी वहीं पर शराब पी रही थी। दोनों के बीच बातचीत होने के बाद उक्त महिला को वह अपने साथ अपने सुलभ शौचालय के बगल वाले कमरे में लेकर आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।

कमरे में आने के बाद भी उसने और महिला दोनों ने साथ बैठकर फिर से शराब पी, लेकिन नशे में आने के बाद उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की तो महिला ने इसका विरोध किया और आरोपी को काट दिया।जिसके बाद आरोपी को बहुत गुस्सा आ गया और नशे में होने के कारण महिला के सिर को 3-4 बार दीवार पे मारा और कमरे में रखे छोटे एलपीजी सिलेण्डर से महिला के सिर व चेहरे पर वार किये, जिससे वह बेहोश हो गयी थी। 

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त संघर्ष समिति का 14 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय यह है वजह....

इसके बाद आरोपी ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में नशा कम होने पर देखा कि महिला की मौत हो गयी है तो साक्ष्य छिपाने व बचने के लिए उसने शव को सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए सड़क के किनारे रख दिया था।