उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर हाथी डगर सिंचाई नहर में मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।शनिवार की सुबह हाथी डगर सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।मृतक युवक ऊंट पड़ाव रामनगर का निवासी है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर चिकित्सालय भेज दिया।वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर से होकर बहने वाली सिंचाई नहर में हाथी डगर क्षेत्र में शनिवार की सुबह को एक युवक का शव स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में पड़ा हुआ देखा।जिसकी सूचना पीरूमदारा चौकी को दी सूचना पाकर चौकी इंचार्ज राजेश जोशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे,और उन्होंने नहर में पड़े युवक के शव को नहर से बाहर निकाला।शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि शव अंकित चंद्रा 22 वर्ष निवासी गैस गोदाम रोड ऊँट पड़ाव का है।पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

अंकित की मौत की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के पिता भगवान दास ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जतायी है।उन्होंने बताया कि उनका पुत्र पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 3 दिन से मजदूरी करने जा रहा था लेकिन कल रात वह घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

वहीं इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था,तथा हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया था।उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।