उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

लिव इन रिलेशन में रह रहे युवक का शव पेड़ से लटका मिला युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):नगर से सटे ग्राम पूछड़ी इलाके में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। युवक बीते 4 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। जिस कारण युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक उधमसिंहनगर जिले के कुंडेश्वरी क्षेत्र में जुडका निवासी आकाश उर्फ बंटी (उम्र 25 वर्ष) रामनगर के पूछड़ी इलाके में किराए के कमरे में रहकर मजदूरी का काम करता था। गुरुवार की सुबह आकाश का शव किराए के घर के बाहर स्थित एक पेड़ पर लटका मिला। युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने युवक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश कुछ सालों के साथ महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। इस महिला और उसके कुछ अन्य साथियों ने मिलकर आकाश की हत्या की है। परिजनों ने बताया कि वह इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

जबकि दूसरी ओर लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने युवक के परिजनों की ओर से लगाए गए हत्या के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि अपने पति को छोड़ने के बाद वह आकाश के साथ करीब 4 सालों से रह रही थी। आकाश उसके साथ मारपीट करता रहता था। दो दिन पहले भी आकाश ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद बीती रात भी जब दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसके बाद आकाश घर से निकल गया था। आज सुबह जब वह सोकर उठी तो आकाश का शव के बाहर पड़ा हुआ था। फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। मामले में परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।