उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

दुःखद नहर में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से हुई मौत परिवारों में मचा कोहराम।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।नहर में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से मौत गयी।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ।दोनो मारिया पब्लिक स्कूल जसपुर के छात्र थे।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिये भेज दिया है।घटना जसपुर कोतवाली के अंतर्गत कुंडा थाना क्षेत्र में तुमड़िया डैम से निकलने वाली गड़ी नेगी नहर का है।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ भव्य समापन, उत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेलभूमि के तौर पर भी बनी पहचान- केंद्रीय गृह मंत्री शाह


बता दे कि जसपुर के ग्राम बढियोवाला निवासी 18 वर्षीय लवप्रीत और पड़ोस के गाँव रानीनांगला छजमल यूपी निवासी 17 वर्षीय लवजीत दोनो ही जसपुर स्थित मारिया पब्लिक स्कूल के छात्र है।सोमवार को वह स्कूल से एडमिट कार्ड लेने गये थे।जिसके बाद वह गड़ीनेगी नहर पर नहाने चले गये।और नहाते समय दोनों पानी मे डूब गये।डूबने से दोनों की मौत हो गयी।घटना की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. पी.टी. उषा ने NSF और SOA के गणमान्य व्यक्तियों से की मुलाकात

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह ने बताया कि दो बच्चो के डूबने की सूचना मिली थी जिसमे डूबने से दोनों की मौत हो गई है वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।