उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालदुर्घटना

अनियन्त्रित कार 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार चालक की मौत।

ख़बर शेयर करें

टिहरी।जनपद के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में बागवान से लगभग एक किलोमीटर आगे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।कार अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गयी।इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन विशेष-चतुर्थ सत्र में कृषि मंत्री ने कहा-2027 तक प्रदेश का कृषि उत्पादन दुगना करना लक्ष्य
देखिये वीडियो।


टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में बागवान से करीब एक किलोमीटर आगे कार के आनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग से पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शव को खाई में बाहर निकाला।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कृष्ण वीर जो सेक्टर-70 गुडगांव हरियाणा का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि मृतक कृष्ण वीर ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही था, तभी ये हादसा हुआ। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।प्रथम दृष्टया लापरवाही और तेज रफ्तार का लग रहा है।बावजूद इसके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।