उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

घर के आंगन में खेलती चार साल की बालिका को उठा ले गया गुलदार बालिका की मौत ग्रामीणों में आक्रोश

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):उत्तराखंड में फिर से एक चार साल की मासूम को गुलदार ने हमला कर मार डालने की खबर सामने आई है।इस बार एक दुःखद खबर नैनीताल जिले के अंतर्गत नगर पंचायत कालाढूंगी से आई है।जहां गुरुवार की शाम को एक चार वर्षीय बालिका को गुलदार घर के आंगन से झपट्टा मारकर उठा ले गया।घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है,और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को वार्ड संख्या दो के मैथी शाह नाले के निकट रहने वाले राजू गैड़ा की चार वर्षीय पुत्री गौरी अपने घर के आंगन में ही खेल रही थी। इसी बीच एक बगीचे से होकर आए  गुलदार ने आंगन में खेलती बच्ची पर हमला बोल दिया। परिजनों व ग्रामीणों के शोर शराबा करने पर गुलदार बच्ची को कुछ ही दूरी पर छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

पुलिस प्रशासन ने बालिका के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही कल शुक्रवार को की जाएगी। इधर घटना को लेकर ग्रामीणों में तीखा आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह लगातार गुलदार के आतंक से परेशान हैं। क्षेत्र में गुलदार से डर का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद वन विभाग के खिलाफ लोगो का आक्रोश बढ़ रहा है। जबकि दूसरी तरफ वन विभाग ने प्रभावित इलाके में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है।