उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

किस इलाके में हुई पालतू मुर्गियों की मौत,बर्ड फ्लू की दस्तक या ठंड बनी मुर्गियों की मौत का कारण पढ़े।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-बाजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गांव में पांच लोगों की पालतू 9 मुर्गियो की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेज दिए हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

बता दें कि देशभर में बर्ड फ्लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वही बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरका टोपा में 5 परिवारों द्वारा पाली जा रही मुर्गियों में 9 मुर्गियों की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। मुर्गियों के मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और 9 मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेज दिया है।

वही पशुपालन विभाग के क्षेत्र प्रसार अधिकारी जगमोहन कंबोज ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते मुर्गियों की मौत होना प्रतीत हो रहा है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मृतक मुर्गियों के सैंपल को बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजा जा रहा है जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।