उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत,रामनगर- काशीपुर नेशनल हाइवे की है घटना।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।काशीपुर-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम शावक कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच-पड़ताल की।प्रथम दृष्टया विभाग शावक की मौत को एक्सीडेंट मान रहा है।जिसके चलते विभाग ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने वर्ष 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर हुई अधिकारियों संग बैठक मुख्य सचिव ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश।
देखे वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 309 पर हल्दुआ क्षेत्र सती मंदिर के पास एक गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।सूचना मिलने पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुँच शावक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करते हुए दिए दिशा निर्देश।

वन विभाग के वैटनरी डॉ दुष्यंत की माने तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई है।यह एक्सीडेंट का मामला है।शावक की उम्र 5 से 6 माह की है मृत शावक मादा गुलदार है।गुलदार के शावक का पोस्टमार्टम कर,शव को नष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैम्पा की उल्लेखनीय सफलता-वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने प्रस्तावित 439.50 करोड़ की कार्य योजना को दी शत प्रतिशत मंजूरी


वही तराई पश्चिमी वन प्रभाव ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया गया है।