उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत,रामनगर- काशीपुर नेशनल हाइवे की है घटना।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।काशीपुर-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम शावक कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच-पड़ताल की।प्रथम दृष्टया विभाग शावक की मौत को एक्सीडेंट मान रहा है।जिसके चलते विभाग ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पी.आर.डी जवानों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान की घोषणा, कल्याण और सुविधाओं में बड़े सुधार
देखे वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 309 पर हल्दुआ क्षेत्र सती मंदिर के पास एक गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।सूचना मिलने पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने मौके पर पहुँच शावक के शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें 👉  पुच्छड़ी की पीड़ा: “अगर इस देश में हमारे लिए जगह नहीं… तो हमें पाकिस्तान भेज दो” — 100 वर्षीय भागीरथी देवी का छलका दर्द

वन विभाग के वैटनरी डॉ दुष्यंत की माने तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार के शावक की मौत हुई है।यह एक्सीडेंट का मामला है।शावक की उम्र 5 से 6 माह की है मृत शावक मादा गुलदार है।गुलदार के शावक का पोस्टमार्टम कर,शव को नष्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में नियम तोड़ने पर पर्यटक ब्लैकलिस्ट, 6 माह के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध


वही तराई पश्चिमी वन प्रभाव ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया गया है।