उधम सिंह नगरकुमाऊं

सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत,सितारगंज खुली जेल की है घटना।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-सितारगंज की संपूर्णानंद शिविर खुली जेल में एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी।जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और पुलिस जाँच में जुट गयी है।पिछले छः माह में खुली जेल में कैदी की मौत का यह तीसरा मामला है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

 उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में स्थित संपूर्णानंद शिविर खुली जेल में आज फिर एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। कैदी के सिर पर चोट के निशान थे। पिथौरागढ़ जिले के रहने वाला 42 वर्षीय जीवन सिंह पुत्र गुमान सिंह आजीवन सजायाफ्ता कैदी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को भोजन के बाद कैदी जीवन शिविर जेल में बनी झोपड़ी में सोने चले गया। रात करीब 9 बजे राकेश कुमार ने जीवन को जख्मी हालत में देखकर सूचना जेलर को दी। इसके बाद घायल कैदी को जेल की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज भेजा गया जहां डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने चेकअप के बाद कैदी को मृत घोषित कर दिया। सरकारी अस्पताल के प्रशासन द्वारा पुलिस को भेजी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब कब्जे में लेकर तहसीलदार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।