उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

बड़ा हादसा खाई में गिरी टाटा 407 चालक सहित तीन लोगों की मौत।

ख़बर शेयर करें

पौड़ी।देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के निकट एक ट्रक टाटा 407 गहरी खाई में गिर गया।ट्रक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना बीती सोमवार की देर रात की बतायी जा रही।पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवो को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
देखिये वीडियो।


बताया जा रहा है टाटा 407 पौड़ी के देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के समीप रात के अंधेरे में अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।ट्रक में चालक समेत तीन लोग सवार थे।बताया जा रहा कि वाहन शिवपुरी से सौड़ इलेट्रिक प्लांट के लिए सामान लेने गया था।वापस लौटते समय सौड़ के पास यह हादसा हो गया।इस हादसे में टाटा 407 वाहन में सवार तीनो लोगो की मौत हो गयी है।बताया जा रहा है सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँची।और रात में ही रेस्क्यू अभियान चलाया गया।जिसके तहत एक शव रात में ही बरामद कर लिया गया।परन्तु अँधेरा अधिक होने के चलते रेस्क्यू अभियान को बीच मे ही रोकना पड़ा।आज सुबह पुनः रेस्क्यू शुरू किया गया जिसमें दो लोगो के शव औऱ बरामद हुए है।शवो को खाई से बाहर लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।बहरहाल शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।