उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन से लदे 4 ट्रैक्टर किए सीज,अवैध खनन के तहसील प्रशासन के दावे हवा हवाई निकले।

ख़बर शेयर करें

ऊधम सिंह नगर- किच्छा क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनप्रतिनिधियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद राजस्व विभाग की कुम्भकरणी नींद खुलने का नाम नही ले रही। स्थानीय जनता व जन प्रतिनिधियों द्वारा राजस्व विभाग पर खनन माफियाओं से मिली भगत के आरोप लग रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन रोके जाने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश के बाबजूद खनन माफियाओं के किच्छा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत हौसले बुलंद हैं। स्थानीय जनता में अवैध खनन के खिलाफ भारी आक्रोश है। किच्छा तहसील के अन्तर्गत अवैध खनन की शिकायतों को खारिज करते हुए अवैध खनन ना होने के लम्बे चौड़े दावे किये जाते है। परन्तु इन दावों की पोल तब खुली जब किच्छा उपजिलाधिकारी की अगुवाई में सी०ओ० सिटी, किच्छा कोतवाल ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से लदे 4 ट्रैक्टर तथा कुछ बाईकें दबोच ली। जिन्हे प्रशासन ने सीज़ कर दिया गया है। जबकि खनन माफिया खनन से लदे वाहन छोड़कर फरार हो गये। स्थानीय जनता का कहना है एसडीएम द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की गयी कार्यवाही ने किच्छा तहसील की कार्यप्रणाली और खनन ना होने के खोखले दावों की हवा निकाल दी है। भारी मात्रा में तहसील क्षेत्र अन्तर्गत गंगोली लक्ष्मीपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर स्थानीय जनता में तहसील प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। वहीं दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी व पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। उपजिलाधिकारी किच्छा ने कहा कि वह अवैध खनन व अवैध भण्डारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाये हुए हैं। अवैध खनन की शिकायतों पर गम्भीरता से कार्यवाही की जा रही है। किच्छा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। छापामार टीम में उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा , सी०ओ० सिटी ओम प्रकाश, कोतवाल किच्छा सहित राजस्व उपनिरीक्षक दीपक कुमार, शंकर लाल आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली