उधमसिंह नगर-रुद्रपुर के रहने वाले तनिष्का बजेठा को उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।उन्हें सम्मान सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नज़र रख कर उनका खंडन करने और लोगो को अफवाहों से बचाने के लिए एवं पुलिस की मदद करने के लिए दिया गया है।
बता दे कि उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नज़र रखने और स्थानीय जनता को अफवाहों से बचाने के लिए समाज से जुड़े लोगों की मदद ले रहा है।इस काम के लिए प्रदेश के हर जनपद से डिजिटल वॉलिंटियर्स का चयन किये गये है।यह डिजिटल वॉलिंटियर्स व्हाट्सऐप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर नज़र रखते है,और किसी भी अफवाह का खंडन करते है।इसके अलावा पुलिस की किसी भी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुँचाते है।ताकि की समय से अफवाहों का खंडन समय से जो सके।इसी कड़ी के चलते रुद्रपुर निवासी तनिष्क बजेठा को उनके इस कार्य को निष्ठा पूर्वक उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा आज पुलिस मुख्यालय देहरादून में उनको प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें