उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संस्थान व जल निगम दोनों कार्यदायी संस्थाओं की शनिवार को बैठक ली जिसमे हर एक घर तक नल व साफ पेयजल उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए गये।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य को वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जल देने के मिशन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गये।इससे सम्बन्धित दोनों कार्यदायी संस्थाओं को अपनी-अपनी योजनाओं की डीपीआर बना कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजने की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी ने दोनों अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि डीपीआर बनाते समय योजनाओं की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।ताकि मजबूती के साथ इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके।आपको बता दे कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संस्थान द्वारा 66व जल निगम ने 20 डीपीआर तैयार की है।जो स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जानी है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीसी डोगरा व जल निगम के अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें