उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

सीएम धामी के निर्देशों पर जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए लगाया जाने वाला बहुद्देशीय शिविर का डीएम और विधायक शुक्ला ने किया निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/किच्छा-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनता की समस्याओं के समाधान हेतु विधायक राजेश शुक्ला जी की अध्यक्षता में एक विशाल बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन आगामी 7 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से इंदिरा गांधी खेल मैदान तहसील के सामने (पाई बाग) किच्छा में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार


आज उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के साथ विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आगामी 7 दिसंबर को इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित होने वाले विशाल बहुदेसीय शिविर में समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा क्षेत्र की सम्मानित जनता से निवेदन किया कि 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे से किच्छा इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित होने वाले हैं बहुदेसीय शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराए। निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष विवेक राय, मनमोहन सक्सेना, सोनल कुशवाहा, मुकेश कोली, चंदन जायसवाल, ठाकुर प्रेम सिंह, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रकाश आर्य, उपखंड अधिकारी विद्युत पीसी गुरुरानी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन निगम महेंद्र कुमार मौजूद थे।