उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

डबल मर्डर केस से काशीपुर में सनसनी

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर/काशीपुर-मौहल्ला अल्लिखाँ में सोमवार की रात को डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी।रात लगभग 9 बजे नवदम्पत्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।हत्या का शक लड़की के पिता पर गहरा रहा है।जबकि लड़की का पिता फरार है।जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गयी है।

डबल मर्डर से सनसनी देखे वीडियो।

सूत्रों के अनुसार मृतक राशिद पुत्र कमरुद्दीन और नाजिया पुत्री मुजम्मिल दोनी ही काशीपुर अल्लिखाँ के निवासी थे।दोनों युगल दम्पत्ति ने तीन माह पूर्व घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था।इस प्रेम विवाह से मृतक नाज़िया के परिजन खुश नही थे।दोनों ही घर से भागे हुए थे। दो दिन पूर्व ही वह काशीपुर लौटे थे।वह भी लड़की के पिता ने राशिद के पिता को ज़ोर देकर वापिस घर बुलवाया था बताया जा रहा है कि राशिद अपनी पत्नी नाज़िया के साथ दवाई लेकर लौट रहा था कि पहले से घात लगाये लड़की के पिता और भाई ने दोनों के गोली मार दी। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।डबल मर्डर की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर जाँच में जुट गयी है।जबकि मृतका नाज़िया का पिता और भाई दोनों फरार है।जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमे गठित कर दी गयी है।एएसपी राजेश भट्ट की माने तो इन हत्याओं में लड़की के पिता का नाम सामने आ रहा है।जो कि घर से फरार है बहुत जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा।फिलहाल शवो को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।कल इनका दोनों का पोस्टमार्टम किया जायेगा।बावजूद इसके नव दम्पत्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू।