उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन करके ले जाई जा रही किंगफिशर ब्राण्ड की 5 सौ पेटी बियर के साथ चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:पुलिस द्वारा चुनावो के मद्देनजर वाहनों की चैकिंग के दौरान ट्रक में परिवहन करके पहाड़ी क्षेत्र में ले जायी जा रही किंगफिशर ब्रांड की पाँच सौ पेटियों समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग सख्त कर दी गयी ताकि कोई अवैध रूप से मादक पदार्थो का परिवहन न कर सके इसके लिए नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में जनपद नैनीताल की सभी थानों चौकियों और बैरियर ऊपर शक्ति से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी हल्द्वानी पुलिस द्वारा टांडा बैरियर पर एक ट्रक संख्या UK 06 CA5088 की चेकिंग के दौरान चालक मुकेश परगई को 500 अवैध किंगफिशर बियर की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि अभि0 द्वारा उक्त बीयर को क्लासिक ट्रेडर्स देहरादून से उनके अल्मोड़ा स्थित गोदाम में सप्लाई हेतु निर्धारित रूट  देहरादून- काशीपुर,बाजपुर और कालाढूगी होते हुए अल्मोड़ा जाना था परन्तु उक्त अभि0 के द्वारा वाहन को देहरादून,काशीपुर, रूद्रपुर,हल्द्वानी निर्धारित रूट से अन्यत्र रूट में परिवहन किया जाना पाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश भर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की ।

पुलिस की माने तो उक्त बरामदगी से स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाताओ को प्रलोभित किए जाने हेतु उक्त बीयर को निर्धारित रूट से अन्यत्र रूट पर ले जाकर सप्लाई किया जा सकता था । जिसे पुलिस द्वारा नाकाम किया गया। अभि0 को धारा 60/72 आबकारी अभिनियं के अंतर्गत हिरासत पुलिस में लिया गया है।
बरामद माल में 500 पेटी किंगफिशर बीयर मय वाहन सं0 UK 06 CA 5088