नैनीताल:बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर लगभग 02सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।इस हादसे में ट्रक चालक परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पाकर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम वह स्थानीय लोगो की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर निकट अस्पताल पहुँचाया गया,वहाँ से घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ज्योलिकोट थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि खाली गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बागेश्वर से हल्द्वानी आ रहा था कि ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा जिसमे ट्रक चालक कपकोट निवासी नीरज व परिचालक उमेश सिंह गम्भीर घायल हो गये।जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से खाई से बाहर निकाला गया।दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
एसडीआरएफ के जितेंद्र नेगी ने बताया कि ज्योलिकोट पुलिस के द्वारा ट्रक खाई में गिरने की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुँच कर पुलिस की मदद से खाई में उतर कर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला।उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि गैस सिलेंडर खाली थे,भरे होते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें