उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

रोडवेज बस में कुण्डली मारकर आराम फरमा रहे अजगर को देख कर चालक के छूटे पसीने।

ख़बर शेयर करें


रुद्रपुर-रोडवेज की खड़ी बस में एक अजगर निकलने से कौतूहल मच ।जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने अजगर का सकुशल रेस्क्यू कर उसे जंगल मे सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया गया।

रोडवेज बस में घुसा अजगर।


गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान उत्तराखण्ड परिवहन की 24 बसों को परिवहन डिपो की कार्यशाला में खड़ा कर दिया गया था।सोमवार को डिपो में खड़ी बसों को रिलीज किया गया।मंगलवार को बस चालक बस को स्टार्ट करने के लिए बस में चढ़ा।और बस को स्टार्ट करने लगा तो उसे बस के इंजन के पास अजगर के शरीर का कुछ हिस्सा दिखायी दिया।गौर से देखने पर पूरा अजगर इंजन के पास कुंडली मार कर आराम फरमा रहा था।यह देख बस चालक के पसीने छूट गये ओर वह शोर मचाता हुआ ड्राइवर सीट से कूद गया।चालक का शोर सुन कर वहाँ मौजूद मेकेनिक व अन्य बसों के चालक वहाँ पहुँचे।जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने बस में घुसे अजगर की सूचना वन विभाग को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने अजगर का सकुशल कर साथ ले गये और उसे जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।अजगर की लम्बाई लगभग आठ फ़ीट और मोटाई 18 इंच बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।