उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरा डम्पर एक की मौत एक गम्भीर रूप से घायल डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):बीती देर रात एक डम्पर अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल व्यक्ति को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्षिल और झाला गांव के मध्य की है।

यह भी पढ़ें 👉  विकसित भारत 2047 के निर्माण के लिए हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अन्तरिक्ष सम्मेलन 2025 में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग।

जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्षिल की ओर से आ रहा एक डम्पर वाहन संख्या UK-10CA-7200 झाला को जा रहा था कि हर्षिल से 02 किमी0 निकलने के बाद अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।वाहन में दो लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी देंगे खिलाड़ियों को सौगात, और फलेंगे फूलेंगे खेल।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने दोनो घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए आर्मी चिकित्सालय हर्षिल ले जाया गया हैं।जहां चिकित्सकों ने उत्तरकाशी,ग्राम  झाला निवासी भरत सिंह पुत्र जीतवर सिंह, उम्र लगभग 31 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे घायल व्यक्ति राज पुत्र प्रेमकान्त, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बगियाल गांव, पाटा संग्राली, उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया

की स्थिति गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया गया जहां मृतक की पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी