उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़समस्या

जंगल से लकड़ियाँ लेने गये बुजुर्ग और भालू में हुआ संघर्ष बुजुर्ग के साहस के आगे भालू को भागने में होना पड़ा विवश।

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़।उत्तराखण्ड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना थमने का नाम नही ले रही है।ताज़ा मामलाजंगल से लकड़ी लेने गये बुज़ुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया।बुजुर्ग ने भालू के हमले से बचने के लिए उससे संघर्ष किया।बुजुर्ग को साहस के आगे भालू बेबस हो गया और जंगल की और भाग गया।इस संघर्ष में बुज़ुर्ग बुरी तरह घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैम्पा की उल्लेखनीय सफलता-वर्ष 2025-26 के लिए भारत सरकार ने प्रस्तावित 439.50 करोड़ की कार्य योजना को दी शत प्रतिशत मंजूरी


मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड मुनस्यारी के क्वीरीजिमिया गाँव निवासी 74 वर्षीय रुद्र सिंह रावत आज सुबह जंगल से लकड़ियाँ लेने गये थे।कि उन पर भालू ने उन पर हमला कर दिया।बुजुर्ग रुद्र सिंह रावत ने भालू के हमले के जमकर प्रतिरोध किया दोनो में काफी देर तक संघर्ष चला अंत मे भालू बुजुर्ग व्यक्ति के साहस के आगे हार गया और भालू को जंगल की ओर भाग में विवश होना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग

फार्मेसिस्ट वीरेंद्र सयाना के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से कई किलोमीटर पैदल चलकर उनको चीलमधार तक पहुंचाया गया जहां से उनको फार्मेसिस्ट वीरेंद्र सयाना के वाहन से ही सीएचसी मुनस्यारी में पहुंचाया लाया गया।जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम

बुजुर्ग रुद्र सिंह रावत की हालत स्थिर बना हुआ है।बुजुर्ग के साहस के पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।