उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन रामनगर का चुनाव संपन्न,जगदीश छिमवाल अध्यक्ष,उमर मोहम्मद सचिव चुने गए।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन रामनगर का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर जगदीश छिमवाल विजयी हुए,जबकि उपाध्यक्ष पद पर मो. फैसल,सचिव पद पर उमर मोहम्मद,उपसचिव पद पर राजेश कुमार को विजयी घोषित किया गया।जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए नूर खान निर्विरोध चुने गए उनके प्रतिद्वंदी जयपाल सिंह नेगी ने मतदान से पूर्व अपना नाम वापस ले लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

चुनाव अधिकारी एडवोकेट फैजुल हक ने बताया कि कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन रामनगर का चुनाव रविवार को तेलीपुरा रोड स्थित कॉर्बेट मोटल में संपन्न हुआ।उन्होंने बताया कि कुल 396 पंजीकृत मतदाता थे, जिसमे 351 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।मतदान के फ़ौरन बाद ही मतगणना प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर जगदीश छीमवाल को 351में से 215,प्रेम मेहरा को 103 और शिल्पेन्द्र बंसल को 31 वोट पड़े हैं।उपाध्यक्ष पद पर अमन अंसारी को 351 में से 55,मो फ़ैसल को 197 और प्रताप सिंह रावत को 91 वोट पड़े।सचिव पद पर प्रत्याशी ललित नेगी 351 में से 157 वोट और उमर मोहम्मद को 187 वोट पड़े।उपसचिव पद के लिए प्रत्याशी हैदर अली को 351 में से 87 वोट,मनोज पांडेय को 129 वोट और राजेश कुमार को 138 वोट पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

कोषाध्यक्ष पद पर जयपाल सिंह नेगी ने अपना नाम वापस ले लिया था।इसलिए नूर खान कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए हैं।

महिला वोटरों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।महिला सहायक चुनाव अधिकारी भी चुनाव कराने में मदद ली गई।उन्होंने बताया कि इस चुनाव को संपन्न कराने के लिये वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद पांडे और वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव अग्रवाल , एडवोकेट गुलफ़्शा, तालिब हुसैन व मोहम्मद ज़िक्रान का सहयोग लिया गया है।