उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से चुनावी रैलियों का उत्तराखण्ड में दौर शुरू।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से उत्तराखंड में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो रहा है ।पीएम मोदी उत्तराखण्ड में तीन चुनावी रैलियाँ करेंगे।इसके कई विधानसभाओ में वर्चुअली सभा को सुनने की तैयारी ज़ोर शोर से की जा रही है।

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दोबारा से सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है इसी क्रम में पीएम मोदी का 3 दिन का चुनावी रैलियों का दौर प्रस्तावित किया गया है। उत्तराखंड में पीएम मोदी 10,11 और 12 फरवरी को अपनी जनसभाओं के माध्यम से हुंकार भरेंगे इसी क्रम में श्रीनगर गढ़वाल के ईएनटी मैदान में तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे पहुँचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात कर राज्य में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने,नई रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन, तथा पूर्ववर्ती प्रस्तावों की प्रगति के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की

उनकी चुनावी सभा को श्रीनगर,पौड़ी, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, चौबट्टाखाल, कर्णप्रयाग, थराली,बद्रीनाथ देवप्रयाग के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। जबकि यमकेश्वर,लैंसडाउन,कोटद्वार,रामनगर,नरेंद्र नगर के प्रत्याशी वर्चुअल शामिल होंगे पीएम मोदी की वर्चुअल चुनावी सभा को सुनने के लिए उक्त विधानसभाओं में भाजपा द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से की अपील।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य में तीन रैलियां तय कर दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की पहली रैली 10 फरवरी को श्रीनगर में आयोजित होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी मोदी ने श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली के जरिए भाजपा गढ़वाल की सीटों पर फोकस करेगी। चौहान ने बताया कि इसके अलावा 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में रैली करेंगे।