उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

भाजपा के नेता जी का महिला से रंगीन बातों की पूरी ऑडियो क्लिप सीरीज जो दास्ताँ करती है बयाँ।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड:भाजपा की प्रदेश सरकार में रहे केबिनेट मंत्री का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे मंत्री महोदय फोन कॉल पर महिला से रंगीन बाते करते सुनाई पढ़ रहे है।पहाड़ टुडे वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप को कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत का है दावा नही करता है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 25,000 रुपये के इनामी अपराधी ‘मानू’ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


मतदान से ठीक पहले उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री का ऑडियो वायरल हो रहा है।इस ऑडियो क्लिप को कालाढूंगी विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत का बताया जा रहा है।इस ऑडियो क्लिप की एक पूरी सीरीज है।

वायरल ऑडियो क्लिप में महिला फोन पर नोकरी के लिए सिफारिश की बात कर रही है और मंत्री महोदय रंगीन अथवा अश्लील बातें करने में मगन है।मंत्री जी बातों की गर्मी के चक्कर मे नये ज़माने की टेक्नोलॉजी में फँस गये और हनीट्रैप का शिकार हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  पुच्छड़ी की पीड़ा: “अगर इस देश में हमारे लिए जगह नहीं… तो हमें पाकिस्तान भेज दो” — 100 वर्षीय भागीरथी देवी का छलका दर्द


चुनावी मैदान में सन 1991 से 2017 तक के विधानसभा चुनाव में अजय रहे है।जनता के सामने अब तक अपनी छवि व चरित्र को स्वच्छ और मृदुभाषी खुश मिज़ाजी से पेश कर दिखाने वाले मंत्री जी 70 वर्ष की उम्र में हनीट्रैप हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड जेलों में नया मोड़: ‘एक जेल-एक प्रोडक्ट’ मॉडल से बंदियों का कौशल और आय बढ़ाने की पहल

पहाड़ टुडे ऐसे किसी भी वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप को मंत्री बंसीधर भगत का है यह दावा नही करता है।