उत्तराखंडगढ़वालहरिद्वार

दो गुटों में बंटे शिक्षकों ने बनाया नया संगठन पड़े पूरी खबर।

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार-हरिद्वार जनपद के शिक्षकों में दो फाड़ हो गये है।उत्तराखण्ड राजकीय शिक्षक संघ से नाराज़ चल रहे सैकड़ो शिक्षकों ने अपना नया संगठन प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के नाम से आज बना लिया ।

जनपद के शिक्षकों ने  राजकीय शिक्षक संघ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुड़की में  नये शिक्षक संघ का गठन किया गया। जिसमें  बहादराबाद,लक्सर,खानपुर और रुड़की विकास खण्ड की कार्यकारणी का गठन किया गया  जबकि अभी नारसन और भगवानपुर की शिक्षक कार्यकारणी का गठन होना बाकी है।शिक्षकों ने अपने नये संगठन का नाम राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन रखा।जिसमें  शिक्षक एसोसिएशन की सरंक्षक श्रीमती पूनम भूषण,अध्यक्ष पद पर गेंदा सिंह,महामंत्री  नरेंद्र सैनी,भारत चौहान को कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती वीना,प्रदीप कुमार और कर्णपाल को उपाध्यक्ष, श्रीमती सविता देवी को उपमंत्री,सुशील कुमार संगठन मंत्री और परविंदर को सर्वसम्मति से सयुंक्त मंत्री चुना गया।इसके साथ साथ ज़िले की कार्यकारिणी के गठन  के लिए  तीन शिक्षक जिनमे मुकेश शर्मा,दीपक कुमार और मोहसीन अली को चुना गया है ।इस मौके पर शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि जिस तरह से शिक्षक संगठन में ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया है उसी तरह से जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा।जिसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि कोई डेलीगेट सिस्टम नहीं होग भविष्य में भी निष्पक्ष चुनाव इसी तरह से कराए जाएंगे।इस दौरान शिक्षक दर्शन सिंह पंवार ने  राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पर आरोप लगाया कि  संघ अपने मुद्दों से भटक चुका था शिक्षकों की समस्याओं को संघ ने प्रमुखता से नहीं उठा पाया  जिस कारण आज राजकीय प्राथमिक  शिक्षक एसोसिएशन का गठन करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी