रामनगर:लकड़ी तस्करों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गयी है कि वन विकास निगम के पातन लौट से खैर की लकड़ी चोरी करने से भी गुरेज़ नही कर रहे।लकड़ी तस्कर छः मोटर बाइक से खैर की लकड़ी चोरी करने का प्रयास वनकर्मियों ने असफल कर दिया।जिसमें एक तस्कर पकड़ा गया बाकी अन्य अपनी मोटर बाइक छोड़ कर फरार हो गये।घटन बीती रात की है।
बता दे कि बीती रात लकड़ी चोरो ने अपना निशाना वन विकास निगम के अंतर्गत पूर्वी गैबआ प्लाट संख्या 38 पातन लौट को बनाया गया।लकड़ी चोर छः मोटर बाइक पर सवार हो कर लौट में रखी खैर की लकड़ी को चुराने पहुँचे।और खैर की लकड़ी के गिलटो को बाइक पर रख कर ले जा रहे थे कि बैलपड़ाव राजि वनकर्मियों को सूझबूझ के चलते चोरे के मंसूबो पर पानी फेर दिया।
वन कर्मियों ने कार्यवाही करते हुए एक लकड़ी तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सुबेग सिंह निवासी केलाबन्दवारी को बाइक समेत चोरी की लकड़ी के साथ पकड़ लिया।पकड़े गये तस्कर के बाकी साथी अँधेरे का फायदा उठा बाइक छोड़ कर फरार हो गये।वन कर्मियों ने छः बाइको को अपने कब्जे में लिया है।
वन विभाग की माने तो तस्करों के पास से पकड़ी गई 25 कुन्तल खैर की लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपये बतायी जा रही है।पकड़े गये अभियुक्त व वाहन उपरोक्त के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
कार्यवाही में मौजूद वनकर्मियों की टीम:वन रक्षक गोविंद सिंह,सूरज कश्यप,शुभम रावत,हीरा पांडेय,आनंद बोरा आदि वन कर्मी सम्मिलित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें