उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

वन विकास निगम के लकड़ी के लौट पर बाइकों से डाका डालने आये लकड़ी तस्करों के मंसूबो पर फिरा पानी, तस्कर बाइक छोड़ हुए फरार एक पकड़ा गया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:लकड़ी तस्करों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गयी है कि वन विकास निगम के पातन लौट से खैर की लकड़ी चोरी करने से भी गुरेज़ नही कर रहे।लकड़ी तस्कर छः मोटर बाइक से खैर की लकड़ी चोरी करने का प्रयास वनकर्मियों ने असफल कर दिया।जिसमें एक तस्कर पकड़ा गया बाकी अन्य अपनी मोटर बाइक छोड़ कर फरार हो गये।घटन बीती रात की है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला एकता मंच ने महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने की मांग को लेकर मालधन क्षेत्र में जुलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया
लकड़ी तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा

बता दे कि बीती रात लकड़ी चोरो ने अपना निशाना वन विकास निगम के अंतर्गत पूर्वी गैबआ प्लाट संख्या 38 पातन लौट को बनाया गया।लकड़ी चोर छः मोटर बाइक पर सवार हो कर लौट में रखी खैर की लकड़ी को चुराने पहुँचे।और खैर की लकड़ी के गिलटो को बाइक पर रख कर ले जा रहे थे कि बैलपड़ाव राजि वनकर्मियों को सूझबूझ के चलते चोरे के मंसूबो पर पानी फेर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव ने अधिकारियों को स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सभी होटल व होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग व सभी एसटीपी की चेकिंग व ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था के दिए निर्देश

वन कर्मियों ने कार्यवाही करते हुए एक लकड़ी तस्कर सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र सुबेग सिंह निवासी केलाबन्दवारी को बाइक समेत चोरी की लकड़ी के साथ पकड़ लिया।पकड़े गये तस्कर के बाकी साथी अँधेरे का फायदा उठा बाइक छोड़ कर फरार हो गये।वन कर्मियों ने छः बाइको को अपने कब्जे में लिया है।

वन विभाग की माने तो तस्करों के पास से पकड़ी गई 25 कुन्तल खैर की लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपये बतायी जा रही है।पकड़े गये अभियुक्त व वाहन उपरोक्त के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

कार्यवाही में मौजूद वनकर्मियों की टीम:वन रक्षक गोविंद सिंह,सूरज कश्यप,शुभम रावत,हीरा पांडेय,आनंद बोरा आदि वन कर्मी सम्मिलित रहे।