उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में आगामी सत्र के लिए प्रवेश हेतु 27 फरवरी को होगी परीक्षा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में आगामी नये सत्र के प्रवेश के लिए 27 फरवरी को प्रवेश परीक्षा होनी है।जिसको लेकर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय में कुमाऊँ मण्डल के उपशिक्षाधिकारी व नोडल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे प्रवेश परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिये गये।

देखिये वीडियो।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में आगामी सत्र के लिए प्रवेश हेतु 27 फरवरी को कुमाऊँ मण्डल के सभी विकास खण्डों में परीक्षा होनी है।जिसके लिए बोर्ड मुख्यालय रामनगर में उपशिक्षाधिकारी व नोडल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी है।जिसमे परीक्षा से सम्बन्धित जानकारियॉ दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

उन्होंने बताया कि कुमाऊँ मण्डल के सभी विकास खण्डों में यह परीक्षा होनी है।प्रत्येक विकास खण्ड में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जहाँ पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है,वहाँ दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।कुमाऊँ मण्डल में कुल 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में आगामी सत्र की प्रवेश परीक्षा के लिए इस परीक्षा में कुल 13943 बच्चे सम्मलित होंगे।यह प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को सुबह 11:00बजे से 1:00 बजे तक सम्पन्न होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।


आपको बता दें कि पांचवी में पढ़ रहे बच्चे इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं। इस परीक्षा में निकलने के बाद बच्चे का प्रवेश राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में होगा।कुमाऊँ मण्डल में 13943 बच्चे प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे जिनमे से 630 बच्चों का चयन होगा।