उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

धार्मिक एकता की मिसाल बनी रुद्रपुर की सामिआ लेक सिटी कॉलोनी मुस्लिम ने कराया पंचदेव मंदिर का निर्माण |

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-आज के दौर में साम्प्रदायिकता की आग में झुलस रहे समाज को कुछ सीखना है तो उसे रुद्रपुर की सामिआ कॉलोनी में झांकने की आवश्यकता है | जहाँ कॉलोनी के मुस्लिम सीएमडी ने पंचदेव मंदिर का निर्माण कराकर धार्मिक एकता की मिसाल समाज के सामने पेश की है |जिसका लोकार्पण रुद्रपुर भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा आज किया गया |

विधायक ठुकराल को प्रतीक चिन्ह बहुत देते।

रुद्रपुर”सामिआ लेक सिटी आवासीय कालोनी में पंचदेव मंदिर का निर्माण हो गया है। यहां भगवान् राम,राधा कृष्ण,माता दुर्गा,गणेश जी और लंका का दहन करने वाले हनुमान जी की मूर्तिया स्थापित हो गई है, इस कालोनी के निवासियों को धार्मिक आस्था का स्थल तो मिला ही है, साथ ही मंदिर के निर्माण से यहां होने वाली पूजा अर्चना से कालोनी में सुख शांति और समृद्धि का वास भी होगा। ”यह विचार यहां सामिआ लेक सिटी आवासीय कालोनी में पंचदेव मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राज कुमार ठुकराल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा कि इस कालोनी के सीएमडी जमील अहमद खान ने कालोनीवासियों को जो पंचदेव मंदिर का तोहफा दिया है,वो सरहानीय है। उनका आर्शीवाद मुझे भी बड़े भाई और संरक्षक के रूम में हमेशा मिलता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।
सामिआ लेक सिटी के सीएमडी जमील अहमद।

इस अवसर पर सामिआ लेक सिटी सीएमडी जमील अमहद खान ने कहा कि मेरी तमन्ना थी कि कालोनीवासियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रख कर एक ही स्थान पर पांच भगवानो की मूर्तिया एक ही मंदिर में स्थापित हो। इसके लिये पंचदेव मंदिर की स्थापना के गई है,जिसमे सभी कालोनीवासियों के सहयोग के वो ऋणी है। जिनके सहयोग से ही यह मंदिर स्थपित हो सका। इसके बनने से कालोनीवासियों के साथ ही निकटवर्ती ग्राम के निवासियों के लिये यह मंदिर प्रमुखता से उभरेगा। उन्होंने विधायक राज कुमार ठुकराल ,सामिआ लेक सिटी मंदिर समिति कालोनी के सभी नागरिको का भी आभार व्यक्त  किया। जिनके सहयोग से पंचदेव मंदिर का निर्माण हो सका। पंचदेव मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर सोसायटी के अध्य्क्ष डा० के० एस० राठौर ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहां कि भव्य पंचदेव मंदिर के लोकार्पण के अवसर पर सभी कालोनीवासियों के साथ ही विधायक राज कुमार  ठुकराल का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने अपनी विधायक निधि से इस पुनीत कार्य में सहयोग देकर हमारा मान सम्मान बढ़ाया। सामिआ ग्रुप के डायरेक्टर सगीर खान ने कहा कि हमारा उद्देश्य कालोनी में सर्वप्रथम धार्मिक आस्था का भव्य मंदिर बनाना था। जो अब कालोनी वासियो और विधायक राज कुमार ठुकराल के सहयोग से पूर्ण हो गया है।पंचदेव मंदिर का लोकार्पण विधायक राज कुमार ठुकराल , सामिआ ग्रुप के सीएमडी जमील अहमद खान और डा० के एस राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राज कुमार ठुकराल एवं सामिआ ग्रुप के सीएमडी जमील अहमद खान को चित्र भेट कर सम्मानित भी किया गया।  इस अवसर पर सामिआ लेक सिटी मंदिर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह चुफाल,सामिआ ग्रुप के डायरेक्टर सगीर खान,चमन सिंह,भारत भूषण चुघ,विकास कक्कड़ ,नरेश जागड़ा,बीएस कामरा,पूजा वर्मा ग्राम प्रधान, रमन चौधरी,दीपक शर्मा सहित तमाम श्रद्धालु एवं कालोनीवासी उपस्थित थे।