उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

उत्तराखण्ड ऊर्जा निगम में इंजीनियरों के हुए तबादले।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बड़े पैमाने पर अधीक्षण अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओ के तबादले किये गये है।

उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक ने अधीक्षण अभियंताओ और अधिशासी अभियंताओ के हस्तानांतरण आदेश जारी करते हुए नयी तैनाती को तुरन्त ज्वाइन करने के निर्देश दिए है।अधिशासी अभियंता पूजा रानी को देहरादून ग्रामीण, प्रवेश कुमार को भगवानपुर हरिद्वार, भुवन चंद्र सत्यवर्ती को मुख्य अभियंता वितरण हल्द्वानी, कन्हैयाजी मिश्रा को अल्मोड़ा, विनोद पांडे को हल्द्वानी टेस्ट, दीन दयाल पांगती को हल्द्वानी ग्रामीण, नंदिता अग्रवाल को कमर्शियल मुख्यालय, आशुतोष तिवारी को सीएण्डपी मुख्यालय, हारून राशिद को वितरण खंड नैनीताल, एसएस उस्मान को रुड़की वितरण खंड, दीपक सैनी को खटीमा, राकेश कुमार को भिकियासैंण, अमित आंनद को रुड़की ग्रामीण, विजय सकारिया को श्रीनगर, केके पंत को श्रीनगर प्रोजेक्ट, गोपाल सिंह को रुद्रपुर टेस्ट, संजय तिवारी को ग्रामीण विद्युतीकरण खंड, गौरव सकलानी को मुख्यालय, अंकित जैन को देहरादून स्टोर, अरविंद कुमार को ज्वालापुर, प्रदीप कुमार को रायपुर देहरादून, अमित आनंद को रुड़की, राजीव चक्रवर्ती को धारचूला, प्रदीप कुमार प्रभारी को अधिशासी अभियन्ता विकासनगर और एसके गुप्ता को चंपावत भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।