उधमसिंह नगर -गदरपुर तहसील में 4 साल के बच्चे की बात को नज़र अंदाज़ करना माता-पिता को भरी पड़ गया | जिस वजह से बच्चे की जान चली गयी इसके बाद घर में कोहराम मच गया |
घटना गदरपुर के आनन्द खेड़ा क्षेत्र की है जहाँ वार्ड नंबर 2 में रहने वाले जयदेव छठ का चार वर्षीय पुत्र घर में खेल रहा था,कि घर में छिपे साँप ने उसे डस लिया | बच्चे के रोने की आवाज़ सुन कर माता-पिता कमरे में पहुँचे | बच्चे से रोने का कारण पूछा,मासूम ने बताया कि उसे साँप ने काट लिया | बच्चे की बात को माता-पिता ने नज़र अंदाज़ कर दिया | सोचा कि बच्चा ऐसे ही बोल रहा है शायद इसके टीन की चादर से बच्चे का पाँव कटा होगा ध्यान नहीं दिया | जैसे जैसे साँप के ज़हर ने मासूम के ऊपर असर करना शुरू किया बच्चे की हालत बिगड़नी शुरू हो गयी | बच्चे की ज्यादा हालत खराब होने के उपरान्त उसको अस्पताल ले जाया गया | जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया | माता पिता की एक ज़रा सी लापरवाही के चलते परिजनों ने अपने बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया | मासूम अमित की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है |
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें