उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

घर मे मादा साँप की सेवा कर इंसान के परिवार ने जन्माये बच्चे ।जन्मे साँप के बच्चों का देखे वीडियो ।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-आपने ऐसा कम ही सुना या देखा होगा कि एक इंसान के परिवार ने एक गर्भवती मादा साँप को अपने साथ घर मे रखा हो वह भी उस समय जब मादा साँप ने अंडे दिए हो और घर मे रख कर एक माह से अधिक दिनों तक साँप की सेवा कर अंडों में से बच्चे जन्मे हो।लेकिन यह सच है।आइये बताते है क्या है पूरा मामला।

वुल्फ स्नेक के जन्मे बच्चे।

दरअसल सर्प विशेषज्ञ व सेव दा स्नेक सोसाइटी के अध्यक्ष चन्द्रसेन कश्यप ने एक माह पूर्व रामनगर के रेलवे पड़ाव बस्ती से घर मे घुसे वुल्फ स्नेक प्रजाति के साँप का रेस्क्यू किया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।
देखे एक्सक्लूसिव वीडियो।

चन्द्रसेन साँप का रेस्क्यू कर उसे घर ले आये। और उसे सुरक्षित एक लकड़ी की पेटी में बंद कर दिया।अगले दिन रेस्क्यू किये गये साँप को जब वह वन विभाग के हवाले करने जा रहे थे तो उन्होंने साँप का निरीक्षण करने के लिए पेटी खोल कर देखा,तो पाया उस मादा साँप ने रात में 4 अंडे दे दिए।जिसके बाद उनका मन बदल गया।उन्होंने सोचा के वह इस साँप को घर मे रख कर तब तक सेवा करेंगे जब तक अंडों से बच्चे बाहर न आ जाये।जिसके बाद पूरा परिवार इस साँप की सेवा में लग गया।प्रतिदिन मादा साँप के भोजन और पानी का ध्यान रखा गया।पूरे 38 दिन सेवा करने के बाद एक अंडे से बच्चा बाहर आया।बाकी बचे 3 अंडों में से दूसरे दिन सभी बच्चे बाहर आ गये।जिसके बाद इस साँपो के परिवार को चन्द्रसेन कश्यप ने रामनगर वन प्रभाग को सौप दिया।वन प्रभाग के कोसी रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि साँप के इस परिवार को जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से चन्द्रसेन कश्यप व उनका परिवार साँपो के संरक्षण में लगे है।इन्होंने हज़ारो की संख्या में लोगो के घरों में घुसे साँपो का रेस्क्यू कर वन विभाग के माध्यम से जंगल मे छोड़े है।