उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रेस्क्यू सेन्टर के बाढ़े मे कैद घायल मादा बाघ ने तीसरे शावक का भी भोजन बना डाला इससे पहले अपने दो शावको को खा चुकी है बाघिन

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढेला रेस्क्यू सेन्टर मे मौजूद घायल बाघिन अपने तीसरे शावक को भी निगल गयी।इससे पहले बाघिन अपने मृत दो नवजात शावक को खा चुकी है।तमाम निगरानी के बावजूद यह पता नही चल सका के शावक को बाघिन ने ही खाया है।हालाकि कॉर्बेट प्रशासन यह मानकर चल रहा है कि स्वजाति-भक्षी अपनाते हुए बाघिन ने भोजन बना लिया होगा।

कॉर्बेट प्रशासन का दावा है कि ढेला रेस्क्यू सेन्टर मे स्थित बाढ़े मे घायल मादा बाघ द्वारा अपने दो मृत नवजात शावको को खा जाने के बाद बाढ़े मे कई जगह  सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे।ताकी घायल बाघिन और उसमे जीवित शावक पर नज़र रखी जा सके।बाढ़े मे

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।

बाघिन और शावक को अनुकूल परिस्तिथियाँ प्रदान की गयी।वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बाघिन को उचित पोषण देने के लिए विशेष आहार तैयार कर दिया गया।बाढ़े मे जैविक किटाणुनाशक साफ सफाई का ध्यान रखते बाढ़े को पूर्णरूप से आइसोलेट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।

कॉर्बेट प्रशासन की माने तो बाघिन दो दिन पूर्व शावक को बाढ़े से लगे दूसरे बाढ़े मे ले गयी थी और शावक को दूध भी पिला रही थी।22 जुलाई को सीसीटीवी कैमरे मे ना देखे जाने के बाद बाढ़े मे शावक की तलाश की परन्तु न शावक का शव बरामद हुआ और न ही वह बाढ़े मे कही दिखा।कॉर्बेट प्रशासन का मानना है कि अपने पहले दो शावको की तरह तीसरे शावक को भी स्वजाति-भक्षी अपनाते हुए बाघिन ने अपना भोजन बना लिया होगा।

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।

बावजूद इसके मादा बाघ की लगातार मॉनीटरिग की जा रही है।बताया जा रहा है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ दिख रही है,और सामान्य आहार भी ले रही है।

बावजूद इसके बाघिन की सारी हरकते कैमरे मे कैद हो गयी पर दुर्भाग्यवश सीसीटीवी कैमरा की नज़र मे शावक को आहार बनाने वाली तस्वीर कैद न हो सकी ।